अधिवक्ताओं ने डीसीपी का घेराव कर जताई नाराजगी
Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना पर झूंसी पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज की है। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और लूट की धारा न...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह के साथ दस दिन पहले पुराने यमुना पुल के समीप मारपीट और लूट की वारदात होने के बावजूद झूंसी पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पर डीसीपी यमुनानगर का घेराव कर विरोध प्रदर्शित किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात करने और लूट की धारा नहीं दर्ज करने का भी आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। अधिवक्ताओं ने बताया कि नैनी के रुद्रा अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह दो अगस्त को सेंट्रल बैंक शाखा मुट्ठीगंज से 4.70 लाख रुपये निकाले थे।
उसी रात लगभग साढ़े 11 बजे पुराने यमुना पुल के समीप कार सवार चार लोगों ने मारपीट करते हुए नकदी लूट ली। आरोप है कि झूंसी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन लूट का मामला शामिल नहीं किया। पुलिस ने आठ सितंबर को दूसरे पक्ष की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर गलत एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि अधिवक्ताओं को क्रॉस एफआईआर की विवेचना कराने का आश्वासन दिया गया है। यदि लूट का साक्ष्य प्रस्तुत किया जाता है, तो धारा में वृद्धि कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




