सेना से मांगी मेले के लिए जमीन, बनेंगे चार पांटून पुल
माघ मेला 2021 के लिए जिला प्रशासन ने सेना से जमीन की मांग रख दी है। जमीन मार्च तक के लिए ली जाएगी। यहां पर इस बार कल्पवासियों को ही बसाया जाएगा। इस बार मेला क्षेत्र में चार पांटून पुलों का निर्माण...
माघ मेला 2021 के लिए जिला प्रशासन ने सेना से जमीन की मांग रख दी है। जमीन मार्च तक के लिए ली जाएगी। यहां पर इस बार कल्पवासियों को ही बसाया जाएगा। इस बार मेला क्षेत्र में चार पांटून पुलों का निर्माण होगा। दो पुल झूंसी की ओर जाने के लिए होंगे और दो पुल आने के लिए रखे जाएंगे।
माघ मेले के काम ने गति पकड़नी शुरू कर दी है। सफाई के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। परेड क्षेत्र व संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर जमीन समतलीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेला प्रशासन ने दूसरे विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से अब तक पांच पांटून पुलों का निर्माण कराया जाता था। इस बार मेले में संस्थाओं को कम किया जाएगा। ऐसे में एक पांटून पुल भी कम किया जाएगा। पांटून पुलों के निर्माण का काम नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा। मेला के सेक्टरों को कम कर दिया गया है। चार सेक्टर में मेला रहेगा। जबकि क्षेत्रफल एक चौथाई ही रह जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष आर रमेश कुमार का कहना है कि प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि सोमवार से काम गति पकड़ लेगा।
