नए हो, ऊर्जा के साथ काम करो नहीं तो कर दूंगा सस्पेंड : डीएम
Prayagraj News - गांव में चकबंदी की जमीन पर कब्जा हो गया है। इस पर शिकायत करने के बाद, लेखपाल ने महीनों तक सुनवाई नहीं की। अंततः जिलाधिकारी ने लेखपाल को फोन कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान कई...

सर, गांव में चकबंदी की जमीन पर कब्जा हो गया है। एसडीएम से शिकायत की थी। उन्होंने लेखपाल को पैमाइश कराने का निर्देश दिया। महीनों गुजर गए, लेखपाल सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हंडिया तहसील के उदगी ग्राम सभा के अखिलेश ने बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से यह शिकायत की। जिसके बाद डीएम ने लेखपाल को फोन कर पूछा कि यहां चकबंदी की जमीन पर कब्जे की शिकायत है, क्या किया? कहा कि अभी नए हो और ऊर्जा के साथ काम करो, नहीं तो निलंबित कर दूंगा। डीएम के यहां जनसुनवाई के दौरान कई मामले आए। जिसमें कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया और कुछ मामलों पर अफसरों को वार्ताकर समाधान कराने के लिए कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।