कुसुम बुधवार को भाई संग ट्रेन से आएंगी प्रयागराज
25 साल पहले पुणे से गायब हुईं कुसुम चेन्नई से अपने भाई रोशन लाल के साथ बंगलुरू पहुंच गई हैं। कुसुम के छोटे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि कुसुम बुधवार की...
प्रयागराज। संवाददाता
25 साल पहले पुणे से गायब हुईं कुसुम चेन्नई से अपने भाई रोशन लाल के साथ बंगलुरू पहुंच गई हैं। रोशन लाल बंगलुरू में 12 वर्षों से पान की दुकान चलाते हैं। कौशाम्बी के बसेठी की रहने वाली कुसुम के छोटे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि कुसुम बुधवार की दोपहर एक बजे के लगभग यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन पहुंचेंगी। वह भाई रोशन लाल के साथ सोमवार की रात 11:40 बजे ट्रेन में सवार होंगी। प्रयागराज जंक्शन पर कुसुम को लेने के लिए उनके गांव से लोग भी आएंगे।
कुसुम के चेन्नई में मिलने की खबर शुक्रवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 25 साल पहले गायब हुईं, गूगल के जरिए मिलीं शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। ओमप्रकाश ने बताया कि कुसुम से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करने की कोशिश की गई। रोशन लाल ने कुसुम से बचपन की कुछ यादें साझा की, जिसे वह सिर हिलाकर संकेतों में जवाब देने की कोशिश करती रहीं।