ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मंथन
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला शुरू होने में एक महीना बचा है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पुलिस आयुक्त ने रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा तथा आवागमन की व्यवस्था को सुधारने के...
महाकुम्भ मेला आरंभ होने में लगभग एक महीने का समय शेष रह गया है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मेला में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम आवागमन को बेहतर बनाने के लिए रविवार को पुलिस आयुक्त ने मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के साथ रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही अधिनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया गया। प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन व खुशरूबाग का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के मूवमेंट प्लान पर चर्चा की गई। होल्डिंग एरिया, पार्किंग, सफाई व्यवस्था और स्टेशन को आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया। सीपी तरुण गाबा ने कहा कि कार्ययोजना के तहत सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। ताकि मेला के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ट्रेनों से सर्वाधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी। इस मौके पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी प्रेम गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।