महाकुम्भ में नाइट लैंडिंग को मिली केंद्र की हरी झंडी
प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान रात को भी फ्लाइट सेवा शुरू होगी। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के बजट पर चर्चा जारी है। प्रदर्शनी में शामिल हुए विभागों के अधिकारियों ने अपनी परियोजनाएं पेश की।
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु रात को भी फ्लाइट से प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। इसकी केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव की बैठक में मंजूरी मिल गई है। आधी रात को फ्लाइट उतारने की तैयारियां तेज कर दी गई है। इस दौरान प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी छह हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का कैबिनेट सचिव के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया। केंद्र से बजट आगे मिल सकता है।
महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव दिया था। इसे लेकर केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मेले को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, रेलवे, सेना, एयरफोर्स के अधिकारी शामिल हुए। मेला प्राधिकरण ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिसमें बताया गया कि महाकुम्भ के दौरान तमाम देशों से लोग प्रयागराज आएंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कनेक्टिंग फ्लाइट से प्रयागराज आने के लिए रात भी हो सकती है। ऐसे में रात में विमान उड़ाने और उतरने की अनुमति दी जाए।
इसके साथ ही मलाक हरहर से स्टैनली रोड के बीच बन रहे सिक्स लेन ब्रिज में गंगा के ऊपर कंक्रीट और केबल ब्रिज बन पाना अब संभव नहीं है। इसके लिए मेला प्राधिकरण ने गंगा के ऊपर स्टील ब्रिज तैयार करने का प्रस्ताव दिया था। अधिकारी ने मलाक हरहर से स्टैनली रोड इसकी अनुमति भी दे दी है। रेलवे अफसरों को निर्देश दिया है कि उनके यहां स्टेशन के विस्तार की जो भी योजनाएं चल रही है, उसे हर स्थिति में अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाए। स्टेशन भवन और एफओबी का काम भी समय रहते पूरा कर लिया जाए। जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही सेना के अफसरों को यह निर्देश दिया है कि महाकुम्भ को लेकर सेना की जमीन पर जो भी प्रस्ताव बचे हैं, उसके लिए अनुमति में वक्त न लगाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।