Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela A Divine Gathering of Millions at Sangam
लखनऊ से आने में लगे 10 घंटे, महाकुम्भ के लिए ये कुछ नहीं : कैलाश

लखनऊ से आने में लगे 10 घंटे, महाकुम्भ के लिए ये कुछ नहीं : कैलाश

संक्षेप: Prayagraj News - महाकुम्भ अद्भुत है, जहां असंख्य देवी देवता भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। गायक कैलाश खेर ने सांसद संबित पात्रा के साथ संगम स्नान किया और कहा कि यहां करोड़ों लोगों ने एक साथ डुबकी लगाई। यह एकता का प्रतीक...

Sun, 23 Feb 2025 08:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ अद्भुत है। यहां असंख्य देवी देवता अलग-अलग रूप में अवतरित होकर आशीर्वाद देते हैं। यह विचार गायक कैलाश खेर ने भाजपा के सांसद संबित पात्रा के साथ रविवार को संगम स्नान करने के बाद कही। कलाग्राम में एक कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ से आए कैलाश ने कहा कि यहां पहुंचने में 10 घंटे लगे, लेकिन यह तो कुछ भी नहीं। हमारे पूर्वज तीर्थयात्रा पर पैदल जाते थे। तीर्थयात्रा पर जाने वालों को परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता था। यहां करोड़ों लोगों ने एक होकर संगम में डुबकी लगाई। यही तो सनातन का असल रूप है। संगम स्नान के बाद सांसद संबित पात्रा ने कहा कि मैंने उस संगम में स्नान किया, जहां 60 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई। जगन्नाथपुरी से यहां आया। यहां की आभा को कोई बयां नहीं कर सकता। इसे देखकर ही समझ सकेंगे। देश के प्रधानमंत्री ने इसे एकता का कुम्भ कहा था। यहां देश के कोने-कोने से आए लोग बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने सही कहा। जगन्नाथपुरी के सांसद ने संगम में स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।