सीआईएसएफ जवान के घर राधा-कृष्ण बने नन्हें शिशु
Prayagraj News - प्रयागराज में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जगह-जगह झांकियां, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सीआईएसएफ के जवान हरिवंश तिवारी के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रयागराज में धार्मिक उल्लास और भक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। इस पावन अवसर पर जगह-जगह झांकियां, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कालिंदीपुरम में रहने वाले सीआईएसएफ के जवान हरिवंश तिवारी के घर भी जन्माष्टमी का उत्सव विशेष रूप से मनाया गया। उनके दोनों नन्हें बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भूमिका निभाई। छोटे बेटे को मोरपंख वाली मुकुट, पीतांबर और मोतियों की माला पहनाई गई, वहीं बेटी को पारंपरिक परिधान और गहनों से राधा की तरह सजाया गया। उनके इस रूप को देखकर परिवारजन और पड़ोसी श्रद्धा और आनंद से भावविभोर हो उठे।
शहर के कई इलाकों में भी इसी तरह छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण का रूप दिया गया। विभिन्न कॉलोनियों और मंदिरों में सजाए गए बच्चों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। परिजनों ने बच्चों को भगवान का रूप सजाकर न केवल उत्सव की परंपरा निभाई, बल्कि समाज में भक्ति और संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की। इसी तरह टैगोर टाउन में अधिवक्ता मुन्ना पांडेय के यहां नन्हीं गुड़िया हर्षिका कान्हा की भूमिका में नजर आई। पूरे शहर में जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




