Kesarwani Vaishya Sabha Hosts Honors Ceremony for Contributors केसरवानी वैश्य सभा की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKesarwani Vaishya Sabha Hosts Honors Ceremony for Contributors

केसरवानी वैश्य सभा की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व

Prayagraj News - केसरवानी वैश्य सभा बहादुरगंज ने रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता ने सामूहिक विवाह समारोह में दान देने वालों को सम्मानित किया। नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सभा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 10 Aug 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
केसरवानी वैश्य सभा की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व

केसरवानी वैश्य सभा बहादुरगंज की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केसरवानी वैश्य सभा की ओर से 18 मई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में दान देने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी ने दायित्व संभाला। कमेटी में लक्ष्मीकांत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद बृजेन्द्र प्रसाद, सतीश केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, मिश्रीलाल केसरवानी, सुनील केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता, विवेक केसरवानी, बैद्यनाथ केसरवानी, जयप्रकाश, राकेश केसरवानी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता समेत 12 पदाधिकारी चुने गए। नए पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। अध्यक्षता रामजी केसरवानी ने की।

इस मौके पर नंदी ने कहा कि केसरवानी वैश्य सभा के बनने वाले नए धर्मशाला के निर्माण में सहयोग किया जाएगा। संचालन रवि गुप्ता ने किया। अनूप केसरवानी, निशांत गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी, हरिश्चंद्र गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।