श्रद्धा, उल्लास से मनाया जा रहा करवाचौथ
कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी, बुधवार को प्रेम, समर्पण का प्रतीक करवाचौथ श्रद्धा, उल्लास से मनाया जा रहा है। महिलाओं ने सुबह स्नान करके निर्जला व्रत...
प्रयागराज। कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी, बुधवार को प्रेम, समर्पण का प्रतीक करवाचौथ श्रद्धा, उल्लास से मनाया जा रहा है। महिलाओं ने सुबह स्नान करके निर्जला व्रत का संकल्प लिया। शाम को महिलाएं मेहंदी रचे हाथों में लाल चूड़ी, मांग में सिंदूर, लाल साड़ी, आभूषण सहित सोलह शृंगार करके मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश जी व कार्तिकेय को पुष्प, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित पूजन-अर्चन करेंगी। रात में 8.05 बजे चंद्रोदय होने पर व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति को चलनी से देखने के बाद व्रत का पारण करेंगी। मान्यता है कि करवा चौथ व्रत से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। करवाचौथ के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित राम मंदिर में महिलाएं सामूहिक रूप से पूजन करेंगी। भारत विकास परिषद की ओर से लोक सेवा आयोग में आयोग की सदस्य डॉ. सविता अग्रवाल के आवास पर करवाचौथ उत्सव मनाया जाएगा।
