ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजआज से चलेगी कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन

आज से चलेगी कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन लगने के बाद 25 मार्च से बंद 04111/04112 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलेगी। इस महीने कई परीक्षाएं होने वाली हैं। परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तीन सितंबर से पांच जोड़ी...

आज से चलेगी कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 03 Sep 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन लगने के बाद 25 मार्च से बंद 04111/04112 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलेगी। इस महीने कई परीक्षाएं होने वाली हैं। परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तीन सितंबर से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा बुधवार को की गई।

परीक्षाओं के लिए 01803/01804 झांसी-‌लखनऊ जंक्शन स्पेशल, 04109/04110 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी 02179/02180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन, 01801/01802 झांसी-इटावा स्पेशल ट्रेनें तीन सितंबर से 30 सितंबर तक नियमित चलाई जाएंगी।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक सितंबर से 13 सितंबर तक तमाम परीक्षाएं होने वाली हैं। इनमें जी मेन्स, नीट, एनडीए के अलावा कई परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आवागमन करेंगे। स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वालों को रेलवे की ओर से कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलइन का पालन करना होगा।

कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी के आवागमन का समय

04111/04112 कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी स्पेशल ट्रेन सुबह 6.00 बजे कानपुर से चलकर सुबह 9.15 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यहां से रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। यही ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से दोपहर 15.55 बजे कानपुर के लिए चलकर शाम छह बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यह ट्रेन रात 21.50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन 10 मिनट रुकेगी। प्रयागराज के अलावा पूर्व की भांति स्पेशल ट्रेन सरसौल, औंग, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, शंकरगढ़, मानिकपुर में खड़ी होगी। इसमें दो एसएलआर, 10 सामान्य श्रेणी समेत 12 कोच होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें