Kailash Gautam National Poetry Kumbh Ceremony 2024 Honors Literary Figures जनकवि कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित हुए दिनेश रघुवंशी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKailash Gautam National Poetry Kumbh Ceremony 2024 Honors Literary Figures

जनकवि कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित हुए दिनेश रघुवंशी

Prayagraj News - कैलाश गौतम सृजन संस्थान ने हिन्दुस्तानी एकेडमी में जनकवि कैलाश गौतम राष्ट्रीय काव्य कुम्भ समारोह-2024 का आयोजन किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति समित गोपाल ने फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी को सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on
जनकवि कैलाश गौतम सम्मान से सम्मानित हुए दिनेश रघुवंशी

कैलाश गौतम सृजन संस्थान की ओर से शुक्रवार को हिन्दुस्तानी एकेडमी में जनकवि कैलाश गौतम राष्ट्रीय काव्य कुम्भ समारोह-2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति समित गोपाल, समारोह के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि मेयर गणेश केसरवानी, कमांडेंट मनोज गौतम व अपर पुलिस आयुक्त संदीप वर्मा ने जनकवि कैलाश गौतम सम्मान से फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनकवि की रचनाओं ने सदैव ही समाज को नई दिशा दी और हर एक को अटूट संघर्ष की प्रेरणा देने का कार्य किया। मेयर ने कहा कि उन्होंने अपनी कविताओं से प्रयागराज को कविता के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया। अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि मानवीय संवेदनाएं और उनकी भावनाओं का सर्वोत्तम चित्रण जनकवि की रचनाओं में है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्लेष गौतम ने संचालन और अनुराग अरोरा व मनीष घोष ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें मिला सम्मान

संस्थान की ओर से साहित्यिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक सरोकार के जरिए समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बृजेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह, अभिषेक वर्मा, प्रदीप तिवारी, उदय प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, शशांक प्रभाकर, मुकेश वर्मा, प्रीति त्रिपाठी, शुभम त्यागी, दान बहादुर सिंह, हिमांशु भारद्वाज, प्रकाश खेतान, आनंद श्रीवास्तव शामिल रहे।

मेरी आंखों का तारा ही मुझे आंखें दिखाता है..

समारोह के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ। रचनाकार दिनेश रघुवंशी ने ‘पंक्तियां मेरी आंखों का तारा ही मुझे आंखें दिखाता है, जिसे हर एक खुशी दे दी वही गम से मिलाता है.. पढ़ी। आगरा से आए शशांक नीरज ने ‘खोई हुई चीजों को यादों में पास रखता हूं, मैं अपने किरदार में सब कुछ ही खास रखता हूं.. पंक्तियां सुनाई। सम्मेलन में अम्बरीश ठाकुर, मुकेश शर्मा, विनीत त्रिपाठी, कुमार विकास आदि ने काव्य पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।