ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजजूनियर इंजीनियर भर्ती का पेपर-वन आज से

जूनियर इंजीनियर भर्ती का पेपर-वन आज से

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2020 पेपर-वन 22 से 24 मार्च तक होगी। मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में...

जूनियर इंजीनियर भर्ती का पेपर-वन आज से
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 21 Mar 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2020 पेपर-वन 22 से 24 मार्च तक होगी। मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में 1,29,061 अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होंगे। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में 10 से 12 और 2 से 4 बजे तक होगी।

22 मार्च को मैकेनिकल, 23 को सिविल और 24 को इलेक्ट्रिकल शाखा के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। देरी से आने वालों को किसी कीमत पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपनी फोटोयुक्त आई कार्ड दिखाना होगा। यदि फोटोयुक्त आई कार्ड पर जन्मतिथि नहीं है तो जन्मतिथि के लिए कोई मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा।

पूरे देश में 6,57,638 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 139061 (19.62 प्रतिशत) मध्य क्षेत्र में पंजीकृत हैं। इनमें मेकैनिकल के 40725, सिविल के 55523 और इलेक्ट्रिकल के 32813 अभ्यर्थी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें