ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजदो बच्चों के साथ कूदी ट्रेन के सामने, मां-बेटी की मौत

दो बच्चों के साथ कूदी ट्रेन के सामने, मां-बेटी की मौत

इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो...

इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो...
1/ 2इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो...
इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो...
2/ 2इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 26 Jul 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर मुंबई जा रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों समेत कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। बेटा सुरक्षित है। चर्चा रही कि घरेलू कलह से परेशान होकर महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी थी।

जूही शंकरगढ़ निवासी पिंटू जायसवाल चार वर्ष से नैनी के चाका में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी रीता जायसवाल (28) बेटे हर्ष (12) और बेटी कोमल ( 8) के साथ रहता है। हर्ष कक्षा छह और कोमल तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। पिंटू फतेहपुर में शराब के ठेके पर काम करता है। एक माह से वह फतेहपुर में है। रविवार शाम को रीता अपने बेटे हर्ष और बेटी कोमल को लेकर इरादतगंज ओवरब्रिज के नीचे मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रीता अपने दोनों बच्चों के साथ ओवरब्रिज के नीचे चबूतरे पर दोनों बच्चों के साथ बैठी थी। इस बीच शहर से मुंबई की तरफ जा रही एक ट्रेन के आते ही उसने अपने दोनों बच्चों को पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस हादसे में रीता और उसकी बिटिया कोमल की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मां का हाथ छूटने से बच गया बेटा हर्ष

रीता अपने दोनों बच्चों को पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास बैठी थी। कुछ ही पल में क्या होने वाला है, इससे दोनों बच्चे अंजान थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन आते ही रीता ने अपने दोनों बच्चों को पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गई। इस दौरान अचानक से रीता के हाथ से उसका बेटा हर्ष छूट गया। हर्ष घबरा गया। वह ट्रेन देखकर रेलवे ट्रैक पारकर गया, इससे उसकी जान बच गई। वह इस घटना से इतना डर गया कि घटना के बाद कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था।

घटना के बाद वहां पर लोगों का मजमा लग गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी इस घटना से सन्न थे। कोई कुछ पूछ रहा था तो वह सिर्फ चाका बता रहा था। हर्ष की हालत देखकर हर कोई स्तब्ध था। इस दौरान वहां पहुंचे महेश यादव की मदद से चाका में रहने वाले उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी हो सकी। हालत थोड़ी सामान्य होने पर हर्ष ने बताया कि उसकी मां दोनों को घुमाने के बहाने लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि हर्ष वहां मौजूद लोगों को घरेलू विवाद बताने जा रहा था लेकिन मौके पर पहुंची एक रिश्तेदार ने उसका मुंह बंद करा दिया।

बहन को बीमार और अंधविश्वासी बताया

इस घटना के कुछ देर बाद मृतका रीता की छोटी बहन रूपा घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को उसने बताया कि रीता जिद्दी स्वभाव की थी। वह इनदिनों बीमार थी। वह झाड़फूंक में विश्वास करती थी। भूत प्रेत का भी चक्कर था। इसी कारण वह बच्चों सहित आत्महत्या करने पहुंची थी। थोड़ी में रीता की दूसरी बहन भी वहां पहुंच गई। लोगों का कहना था कि रीता की मौत के बाद उसकी एक बहन रो रही थी जबकि दूसरी खामोश थी।

इनका कहना है

घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के पति को बुलाया गया है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो होगा कि महिला ने अपने बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने क्यों कूदी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सौरभ दीक्षित

एसपी यमुनापार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें