Juice Vendor Attacked Over Outstanding Debt in Prayagraj Video Goes Viral बकाया मांगने पर जूस विक्रेता पर जानलेवा हमला , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsJuice Vendor Attacked Over Outstanding Debt in Prayagraj Video Goes Viral

बकाया मांगने पर जूस विक्रेता पर जानलेवा हमला

Prayagraj News - प्रयागराज में आजाद पार्क के समीप एक जूस विक्रेता को बकाया मांगने पर लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्रेता और उसके भाई पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 3 Sep 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
बकाया मांगने पर जूस विक्रेता पर जानलेवा हमला

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आजाद पार्क के समीप जूस विक्रेता को एक व्यक्ति से बकाया मांगना महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर जूस विक्रेता और उसके भाई को सरेआम लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है। कल्याणी देवी निवासी सुशील कुमार आजाद पार्क के गेट नंबर एक के समीप ठेले पर जूस की दुकान लगाता है। सुशील का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक अभय गोस्वामी अक्सर उसकी दुकान पर आता था। उसका 990 रुपये बकाया था। सुशील ने एक सितंबर को बकाया रुपये मांगे तो अभयन ने उससे गालीगलौज की।

वह मंगलवार को अपने आठ-दस साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर आ गया। सुशील और उसके छोटे भाई विवेक को बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया। असलहे की मुठिया से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। सड़क किनारे मारपीट होने से लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।