सामाजिक सेवा की प्रेरणा देता है जुबली वर्ष : रेव. लुईस
Prayagraj News - सेंट जोसेफ कॉलेज में रविवार को जुबली वर्ष 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सों ने प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की। रेव. लुईस मस्कारेन्हास ने जुबली वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला।...
सेंट जोसेफ कॉलेज में रविवार को जुबली वर्ष 2025 का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ नाजरेथ अस्पताल की नर्सों ने प्रार्थना नृत्य से की। इस अवसर पर रेव. लुईस मस्कारेन्हास ने स्वागत संबोधन में कहा कि जुबली वर्ष 2025 हमें प्रभु यीशू के जन्मोत्सव मनाने का मौका देता है। यह पल समाज की सेवा के प्रति समर्पित रहने के प्रति प्रेरणा देता है। सांस्कृति कार्यक्रम में बेथनी कॉन्वेंट, सेंट मेरीज और ज्योति कान्वेंट के छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इलाहाबाद बाइबल सेमिनरी के प्रो. रेव. सैमुअल नोएल ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन प्रेम, करुणा और शांति का संदेश देता है। फादर जैकब बोना रचित जुबली गीत का विमोचन किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, न्यायमूर्ति अमर सरन, विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी, विधायक दीपक पटेल, सादिक हुसैन सिद्दीकी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।