जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं पत्रकार : प्रो. जीसी त्रिपाठी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का 31वां जिला सम्मेलन शनिवार को माघ मेला में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग के पंडाल में आयोजित किया...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का 31वां जिला सम्मेलन शनिवार को माघ मेला में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग के पंडाल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी रहे। इस अवसर अतिथियों ने 51 साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है। पत्रकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की आवाज बनकर शासन तक उनकी समस्याओं को पहुंचाते हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। संयोजक अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने आभार व्यक्त किया। संचालन पं. दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी ने किया। सचिव नागेश्वर सिंह प्रदेश, त्रिलोकी नाथ पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, राजेश अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष विंध्याचल देवेंद्र नाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।