सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 28 को
Prayagraj News - प्रयागराज में 28 दिसंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला होगा। इसमें निजी कंपनियां 300 रिक्त पदों के लिए चयन करेंगी। 18 से 40 वर्ष के योग्य अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ भाग लेना...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 26 Dec 2024 11:33 AM

प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 28 दिसंबर को सुबह दस बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां लगभग 300 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन करेंगी। मेले में 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। उससे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।