तंत्र-मंत्र का झांसा देकर उड़ा दिए गहने
करेली में साधु बनकर एक शातिर ने रिटायर महिला प्रिंसिपल के गहने उड़ा दिए। उनकी शिकायत पर करेली पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है। बताया जा रहा कि...

प्रयागराज। करेली में साधु बनकर एक शातिर ने रिटायर महिला प्रिंसिपल के गहने उड़ा दिए। उनकी शिकायत पर करेली पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है। बताया जा रहा कि जीटीबी नगर करेली निवासी किरन बाला श्रीवास्तव एक निजी कॉलेज से रिटायर प्रिंसिपल हैं। शुक्रवार को वह गैस बुकिंग के लिए घर से पैदल जा रही थीं। रास्ते में एक युवक मिला और उनसे बातचीत करने लगा। अपना नाम अतुल बताया। बोला कि वह भी पहले बहुत परेशान था। एक बाबा मिले जिन्होंने उसकी सारी समस्या दूर कर दी।
अतुल ने झांसा देकर किरन को साधु के पास ले गया। उस साधु ने कहा कि जो गहने आप ने पहना हैं, उसे उतार दीजिए। वह पूजा पाठ करके सभी समस्या दूर कर देगा। उसने दोनों कंगन, दोनों अंगूठी और सोने की चेन उतरवाकर एक पैकेट में रख दिए। फिर उसे पूजा के नाम पर रख लिया। थोड़ी देर बाद पैकेट वापस किया। किरन जब घर पहुंचीं तो पैकेट में गहनों की जगह मिट्ठी भरा था। करेली इंस्पेक्टर ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।
