अल्लापुर में ताला तोड़कर गहने और नकदी चोरी
सर्वोदय नगर, अल्लापुर में ताला बंद देखकर चोरों ने एक घर से सवा लाख कीमत के गहने व नकदी उड़ा दिए हैं। घटना के एक महीने बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें
सर्वोदय नगर, अल्लापुर में ताला बंद देखकर चोरों ने एक घर से सवा लाख कीमत के गहने व नकदी उड़ा दिए हैं। घटना के एक महीने बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही हैं। सर्वोदय नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने एफआईआर दर्ज कराई है कि वह पिछले महीने जौनपुर स्थित अपने गांव चले गए थे। इस दौरान उनके घर पर ताला बंद था । जब लौटे तो पता चला कि सभी दरवाजों के ताले टूटे हैं। कमरों के अंदर पूरा सामान दिख रहा था। आलमारी का लॉक भी टूटा मिला। उसमें रखा लगभग सवा लाख कीमत के गहने और 15000 रुपये गायब थे। राजेंद्र की शिकायत पर जॉर्ज टाउन पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
