प्रयागराज जंक्शन पर आईआरसीटीसी का रिफ्रेशमेंट रूम बंद
प्रयागराज जंक्शन पर आईआरसीटीसी का रिफ्रेशमेंट रूम बंद कर दिया गया है। ट्रेनों के स्थानांतरण के कारण एजेंसी को नुकसान हो रहा था। आईआरसीटीसी ने नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए हैं। यात्रियों को 2021 में...
प्रयागराज जंक्शन पर आईआरसीटीसी का रिफ्रेशमेंट रूम बंद कर दिया गया है। महज तीन साल में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रिफ्रेशमेंट रूम ‘सोपान बंद होने से दैनिक यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। आईआरसीटीसी ने जिस एजेंसी को इसका जिम्मा दिया था, उसके लिखित पत्र देने के बाद इसे बंद किया गया है। इसका कारण ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन से शिफ्ट होना बताया जा रहा है। आईआरसीटीसी के अधिकारी नए सिरे से टेंडर आमंत्रित कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाले मुसाफिरों की सुविधा के लिए वर्ष 2021 में ‘सोपान खोला गया था। यहां पर वेज व नॉन वेज भोजन उपलब्ध था। साथ ही दक्षिण भारतीय और पंजाबी व्यंजन भी उपलब्ध थे। यहां की 70 रुपये की स्टैंडर्ड थाली लोकप्रिय थी। लेकिन, पिछले कुछ दिनों में तमाम ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन से छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया। इसके कारण कार्यदायी एजेंसी को खासा घाटा होने लगा। लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा था। इसीलिए एजेंसी ने आगे काम करने से मना कर दिया।
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा का कहना है कि रिफ्रेशमेंट रूम के संचालन को लेकर संचालक ने असमर्थता जताई है। इस वजह से उसे अब बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर इसके संचालन के लिए एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हम दैनिक यात्रियों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।