प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के विरुद्ध प्रयागराज में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। आरटीओ की टीमों ने सोमवार को शहर के सिविल लाइंस समेत कई चौराहों पर जांच कर 30 वाहनों का चालान किया।
जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी होने के बाद आरटीओ की टीमें सुबह से शहर के अलग-अलग चौराहों खड़ी हो गईं। जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों को रोका जाने लगा तो विरोध भी होने लगा। रोके गए अधिकतर वाहन चालकों को पता ही नहीं था कि गाड़ियों में जातिसूचक शब्द लिखना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर कई वाहन चालक विरोध करने लगे तो कुछ अवाक थे। रोके गए वाहनों का चालान करने के साथ जातिसूचक शब्द भी मिटाए गए। आरटीओ (प्रवर्थन)आरके सिंह ने बताया कि 30 वाहनों का चालान किया गया है। आरटीओ के अनुसार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।