बेली अस्पताल में इलाज की सुविधाओं की शुरू हुई जांच
तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में इलाज की सुविधाओं और साफ सफाई की जांच के लिए नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर्ड की टीम गुरुवार सुबह...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 25 Aug 2022 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें
प्रयागराज। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में इलाज की सुविधाओं और साफ सफाई की जांच के लिए नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर्ड की टीम गुरुवार सुबह आई। टीम ने अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग, ओटी, ओपीडी आदि की जांच में मरीजों को दी जाने वाली सुविधा और डॉक्टर कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीम के आने की सूचना होते ही अस्पताल की व्यवस्था सुबह से दुरुस्त की जा रही थी। वार्डों की साफ सफाई, बेड, चादर और चिल्ड्रेन वार्ड में प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टीम को सबकुछ सही मिला तो एनक्वास का सर्टिफिकेट मिलेगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
