जांच कमेटी 10 को दर्ज करेगी दोनों पक्ष का बयान
Prayagraj News - प्रयागराज में कृष्णचंद पांडेय की बेटी आराध्या के गलत अपेंडिक्स ऑपरेशन के मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम द्वारा तेज की जा रही है। 10 अक्तूबर को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया...

प्रयागराज। कृष्णचंद पांडेय की नौ वर्षीय बेटी आराध्या के अपेंडिक्स का गलत ऑपरेशन करने वाले अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच तेज कर दी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि 10 अक्तूबर को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए सीएमओ कार्यालय बुलाया गया है। निजी अस्पताल के प्रबंधन से आराध्या के इलाज से संबंधित सभी रिकॉर्ड भी तलब किए गए हैं। कृष्णचंद पांडेय ने रविवार को एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से आराध्या के गलत ऑपरेशन किए जाने के बारे में बताया था और न्याय की गुहार लगाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




