ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजतीसरी लहर से निपटने को जांच तेज, 8421 में चार संक्रमित

तीसरी लहर से निपटने को जांच तेज, 8421 में चार संक्रमित

तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच तेज कर दी है। गुरुवार से इसकी शुरुआत की...

तीसरी लहर से निपटने को जांच तेज, 8421 में चार संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 30 Jul 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच तेज कर दी है। गुरुवार से इसकी शुरुआत की गई। अलग-अलग स्थानों पर 8421 लोगों की जांच की गई। हालांकि इस दौरान महज चार संक्रमित ही मिले। विभाग ने दस हजार जांच रोजाना करने का लक्ष्य रखा है। जिले में कोरोना के 66 एक्टिव केस रहे।

गुरुवार को मिले चार संक्रमित शहर के रहने वाले हैं। दो अतरसुईया, एक-एक कल्याणपुर व तिलकनगर के हैं। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। एसआरएन अस्पताल में दो मरीज इलाजरत हैं। गुरुवार को तीन मरीजों ने संक्रमण को मात दी। सभी होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं। विभाग ने मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें