ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजशॉर्ट सर्किट से इन्वर्टर बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से इन्वर्टर बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

नैनी के डांडी बाजार में स्थित एक बैटरी इन्वर्टर की दुकान में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो...

शॉर्ट सर्किट से इन्वर्टर बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 27 Apr 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनी। निज संवाददाता

नैनी के डांडी बाजार में स्थित एक बैटरी इन्वर्टर की दुकान में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

कीडगंज थाना क्षेत्र के अमित जायसवाल की डांडी बाजार में इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। वह रात में दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख अमित को सूचना दी। अमित के कीडगंज से नैनी पहुंचने के दौरान दुकान मे रखी दर्जनों बैटरी व इन्वर्टर राख हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था। अमित के अनुसार उनकी दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी, और आग से पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें