प्रयागराज एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास
Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एयरपोर्ट...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट के अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा बल के जवान एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने किया। उन्होंने सभी को योग के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक किया और स्वयं योग की विभिन्न मुद्राओं को कर उनका प्रदर्शन किया। योग सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन और प्राणायाम जैसी क्रियाएं कीं। डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है।
यह न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।