26 राज्यों के छात्रों ने लिया प्रवेश
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2025-26 शैक्षणिक सत्र में छह देशों और 26 राज्यों के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। केन्या, कोरिया, नेपाल और अफगानिस्तान के छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छह देशों और भारत के 26 राज्यों के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। केन्या, कोरिया, नेपाल और अफगानिस्तान सहित छह देशों के छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है। कुल 18 देशों से प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। पहली बार दक्षिण भारत से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित अनेक राज्यों के छात्रों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में नामांकन कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




