ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमानदेय बढ़ाने, नियमित करने पर अड़े अनुदेशक

मानदेय बढ़ाने, नियमित करने पर अड़े अनुदेशक

उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति के सदस्य मानदेय बढ़ाने और नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर अभियान चला रहे...

मानदेय बढ़ाने, नियमित करने पर अड़े अनुदेशक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 01 Nov 2023 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति के सदस्य मानदेय बढ़ाने और नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर अभियान चला रहे हैं। पिछले दस सालों से परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक महंगाई भत्ता देने, माली हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास देने, महिला अनुदेशकों को सीसीएल और अंतर जनपदीय तबादले का लाभ देने आदि की भी मांग उठा रहे हैं। समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष भोला नाथ पांडेय, सुनील शुक्ल, राजेश कुशवाहा, संदीप सिंह, पंकज यादव, संदीप शुक्ल, लाल साहब, कंचन सिंह, स्मृति, विजय कुमार, मो. आदिल तथा रघुवंश मणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े