मानव संपदा पोर्टल पर सही सूचना देने के निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने राजकीय एवं एडेड महाविद्यालयों के प्राचार्यों को मानव संपदा पोर्टल पर कार्मिकों के सेवा विवरण का उचित उत्यापन...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 01 Nov 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें
प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने राजकीय एवं एडेड महाविद्यालयों के प्राचार्यों को मानव संपदा पोर्टल पर कार्मिकों के सेवा विवरण का उचित उत्यापन करने के बाद ही सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। 18 अक्तूबर को भेजे पत्र में निदेशक ने लिखा है कि कई महाविद्यालयों में मूल सेवा पुस्तिका और मूल सेवा अभिलेख से मिलान किए बगैर ही ई-सेवा पुस्तिका को सत्यापित किया जा रहा है जो शासनादेशों के विरुद्ध है। यदि ई-सेवा पुस्तिका में कोई विसंगति या त्रुटि पायी जाती है तो प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
