Indian Railways to Use AI CCTV and Drones for Bridge Construction नए पुल के निर्माण में एआई करेगी निगरानी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Railways to Use AI CCTV and Drones for Bridge Construction

नए पुल के निर्माण में एआई करेगी निगरानी

Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे अब बड़े पुलों के निर्माण में एआई, सीसीटीवी और ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगा। यह तकनीक छुपे हुए हिस्सों पर रियल टाइम नजर रखने में मदद करेगी, जिससे गुणवत्ता और समयसीमा का पालन होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 20 Aug 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
नए पुल के निर्माण में एआई करेगी निगरानी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे अब बड़े पुलों के निर्माण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), सीसीटीवी और ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगा। निर्माण के दौरान कई बार कुछ ऐसे छुपे हुए हिस्से या सामग्री होती हैं, जिन्हें काम पूरा होने के बाद पहचानना और जांचना कठिन हो जाता है। अब तकनीक आधारित परियोजना प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली इन हिस्सों पर रियल टाइम नजर रखेगी, जिससे गुणवत्ता और समयसीमा दोनों का पालन सुनिश्चित होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, महत्वपूर्ण पुलों और संरचनाओं पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरा प्रणाली लगाई जाएगी। निर्माण के दौरान छुपे हुए हिस्सों की जियो-टैग की गई तस्वीरें और वीडियो तैयार कर आईआरपीएसएम (भारतीय रेल परियोजना प्रबंधन प्रणाली) पर अपलोड किए जाएंगे।

इससे भविष्य में किसी भी जांच एजेंसी को प्रमाण उपलब्ध कराना आसान होगा। इसके साथ ही ड्रोन तकनीक से हर तिमाही में निर्माण प्रगति की लोकेशन आधारित वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए और इसे आईआरजीवीएपी (भारतीय रेल जियो वीडियो एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म) पर अपलोड किया जाए। फिलहाल आईआरपीएसएम में लगभग 100 परियोजनाओं के ड्रोन वीडियो सुरक्षित रखने की क्षमता है, इसलिए जोनल रेलवे को चुनिंदा अहम परियोजनाओं के वीडियो अपलोड करने को कहा गया है। प्रयागराज में भी यमुना पुल पर नया रेल पुल बनाने की तैयारी चल रही है। इसका सर्वे रिपोर्ट आने के बाद काम शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।