शिफ्ट हुई मालगाड़ियां तो समय से चल रहीं 70 फीसदी ट्रेन
Prayagraj News - डीएफसी के शुरू होने के बाद एनसीआर प्रयागराज मंडल में सवारी गाड़ियों का समय सुधारा, गुरुवार को एनसीआर के जीएम ने ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएफसी के शुरू होने के बाद एनसीआर प्रयागराज मंडल में सवारी गाड़ियों का समय काफी सुधरा है। 70 फीसदी पैसेंजर ट्रेनें समय पर चल रही हैं, जबकि पिछले साल समय पालनता 59 फीसदी रही। गुरुवार को एनसीआर के जीएम उपकेंद्र चंद्र जोशी ने जब ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया तो सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। कहा कि उन्होंने महाकुम्भ के दौरान शत प्रतिशत मालगाड़ियों को ईडीएफसी पर शिफ्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण होगा।
जीएम ने न्यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू कानपुर जंक्शन और न्यू खुर्जा में बनाए जा रहे वातानुकूलित रनिंग रूम के बारे में भी जानकारी ली। जीएम को बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 48.36 प्रतिशत से बढ़कर 66.37 प्रतिशत, लखनऊ मंडल में 52.33 प्रतिशत से बढ़कर ट्रेनों की समय पालनता 67.87 फीसदी हो गई है। इस अवसर पर एनसीआर के पीसीओएम शरत चंद्रायन, डीके वर्मा, रजत पुरवार, एबी सरन, देवेंद्र सिंह, आशीष मिश्रा, शशिकांत द्विवेदी, मन्नू प्रकाश दुबे आदि अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।