Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Railways Introduces Special Trains for Festival Season

दानापुर और मुम्बई के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

Prayagraj News - त्योहारों के चलते रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से हर बुधवार चलेगी और ट्रेन नंबर 04814 दानापुर से हर गुरुवार। इसके अलावा, रक्सौल से और लोकमान्य तिलक से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 Oct 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से नौ अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को शाम 5:20 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10:30 बजे प्रयागराज जंक्शन, शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04814 दानापुर से 10 अक्तूबर से 14 नवंबर के बीच हर गुरुवार शाम 6:45 बजे चलकर सुबह 5:50 बजे प्रयागराज व रात एक बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05585 रक्सौल से 11 अक्तूबर से 31 जनवरी तक हर शुक्रवार शाम 4:55 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 7:55 बजे प्रयागराज छिवकी और रविवार सुबह 5:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05586 लोकमान्य तिलक से 13 अक्तूबर से दो फरवरी तक रविवार शाम 4:35 बजे चलेगी, जो सोमवार दोपहर 3:38 प्रयागराज छिवकी और मंगलवार सुबह 7:45 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें