Indian Oil Issues Notices for Encroachments on Underground Oil Pipeline in Prayagraj तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वाले 25 को नोटिस, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Oil Issues Notices for Encroachments on Underground Oil Pipeline in Prayagraj

तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वाले 25 को नोटिस

Prayagraj News - प्रयागराज में इंडियन ऑयल ने भूमिगत तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देना शुरू कर दिया है। पहले दिन 25 निर्माणों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Oct 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वाले 25 को नोटिस

प्रयागराज। इंडियन ऑयल के भूमिगत तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देना शुरू कर दिया गया है। बरौनी-प्रयागराज भूमिगत तेल पाइप लाइन पर शनिवार को पहले दिन 25 निर्माणों के सामने नोटिस चस्पा कर लाल निशान लगाया गया है। नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ इंडियन ऑयल ने दरियाबाद, ककरहाघाट और शास्त्रीनगर में तेल पाइप लाइन के ऊपर या निषेध दूरी में बने निर्माणों पर नोटिस चस्पा किया। 15 दिन में निर्माण हटाने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इंडियन ऑयल कार्रवाई करेगा। नोटिस चस्पा करने के पहले पाइप लाइन के प्रतिबंधित दायरे में गोपनीय सर्वे किया।

इसके ऊपर और इसके आसपास अतिक्रमण करने वालों की सूची है। फिर भी पाइप लाइन के आसपास घरों में नोटिस चस्पा करने के पहले इंडियन ऑयल की टीम मशीन से नाप-जोख कर रही है। बताया जा रहा है कि करेली में एक गेस्ट हाउस और दरियाबाद में नगर निगम की सड़क भी अतिक्रमण के दायरे में है। करेली में ही सबसे अधिक पाइप लाइन पर अवैध निर्माण मिले हैं। सड़क के लोकार्पण का बोर्ड भी पाइप लाइन के ऊपर लगा है। नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दिनेश तंवर ने बताया कि पहले दिन 200 मीटर दायरे में नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस चस्पा करने का अभियान कई दिन तक चल सकता है। डीएम, पुलिस और नगर निगम को भेजा गया पत्र प्रयागराज। प्रयागराज में तेल पाइप लाइन के ऊपर और आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए सूबेदारगंज स्थित इंडियन ऑयल लिमिटेड के पाइपलाइन प्रभाग ने जिलाधिकारी, पुलिस और नगर निगम को पत्र भेजा है। तीन अक्तूबर को जारी पत्र के बाद निर्माणों पर नोटिस चस्पा करने का अभियान शुरू हुआ। ट्रांसफॉर्मर में लगी आग तो रोकी गई थी तेल की सप्लाई करीब दस साल पहले करेली के 60 फीट रोड पर एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद बरौनी से प्रयागराज तेल की सप्लाई रोकनी पड़ी थी। पाइप लाइन के ऊपर 630 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग भूमिगत केबल में फैल रही थी। इससे आग के पाइप लाइन तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया था। इसकी जानकारी होने के बाद ट्रांसफॉर्मर की आग बुझने और स्थिति सामान्य होने तक इंडियन ऑयल ने तेल की सप्लाई रोकी थी। ट्रांमफॉर्मर में आग लगने से आसपास के लोगों ने घर खाली कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।