महाकुम्भ में पन्नू आया तो उसकी खैर नहीं : भुवनेश्वरी नंद
Prayagraj News - अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति और श्रीहिंदू तख्त की जगद्गुरु भुवनेश्वरी नंद ने खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वे भारत की धरती पर आने का साहस दिखाएं, क्योंकि वे...
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति व श्रीहिंदू तख्त के धर्माधीश, श्रीकाली माता मंदिर पटियाला, मां कामाख्या देवी असम के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगद्गुरु स्वामी पंचानंद गिरि की उत्तराधिकारी व जूना अखाड़ा की जगद्गुरु भुवनेश्वरी नंद ने खालिस्तानी संगठन के गुरुपतवंत सिंह पन्नू को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम भारत के सनातनी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं, अगर दम है भारत की धरती पर एक बार आकर तो दिखाओ। जगद्गुरु भुवनेश्वरी नंद गिरि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शिविर लगवा रही हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थक पन्नू जो की अपने आप को सिखों का नेता बताता है, वह एक स्वयंभू नेता है, जो आए दिन वह इसलिए बयान देता है, जिससे वो चर्चा में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।