एयरपोर्ट के निदेशक ने फहराया तिरंगा
प्रयागराज एयरपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। निदेशक किशोर श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया और यूपी पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी। एयरलाइंस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। मध्य वायु कमान बमरौली में भी...
प्रयागराज एयरपोर्ट पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक किशोर श्रीवास्तव ने सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष सुरक्षा बल की टुकड़ी ने निदेशक को सलामी दी। सलामी के बाद संबोधन में एयरपोर्ट निदेशक ने देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी दी। समारोह में प्रयागराज एयरपोर्ट से विमान संचालित करने वाले एयरलाइंस के अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। मध्य वायु कमान में मनाया स्वतंत्रता दिवस
मध्य वायु कमान बमरौली में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर एयर मार्शल एके भारती ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व एयर मार्शल ने किया। साइकिल रैली में 35 जवानों ने भाग लिया। समारोह में देशभक्ति के तराने गए। सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।