Increased Pilgrim Crowd at Maha Kumbh Government Ensures Successful Event स्वच्छता श्रमदान में झाड़ू लेकर उतरे नगर विकास मंत्री, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIncreased Pilgrim Crowd at Maha Kumbh Government Ensures Successful Event

स्वच्छता श्रमदान में झाड़ू लेकर उतरे नगर विकास मंत्री

Prayagraj News - महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सभी महाकुम्भ की तैयारियाँ 99.99% पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान का उद्घाटन किया और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता श्रमदान में झाड़ू लेकर उतरे नगर विकास मंत्री

महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। स्नान पर्व शुरू होने के पहले प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। यह बातें प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शहर में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के छठवें दिन सोमवार को स्वच्छता श्रमदान का उद्घाटन करने के दौरान कहीं। नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट पर सुबह आठ बजे अभियान की शुरुआत करने के बाद मंत्री ने महाकुम्भ का आयोजन सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार एक बेटी की शादी में सभी सहयोग करते हैं, वैसे ही महाकुम्भ को सफल बनाने में मदद करनी होगी। महाकुम्भ की तैयारियां पिछड़ने के सवाल पर मंत्री ने दावे के साथ कहा कि 99.99 फीसदी काम हो चुके हैं। अब फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। सैकड़ों काम हो रहे हैं और सभी महाकुम्भ से पहले पूरे होंगे।

मंत्री ने कहा, महाकुम्भ का आयोजन भारत का स्वाभिमान बनेगा। उद्बोधन के बाद मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंत्री ने स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत दारागंज में कुनकुन श्रीशिवाला गली में झाड़ू लगाया और कूड़ा उठाया। इस अवसर पर मंत्री ने पार्षदों से महाकुम्भ में व्यवस्था दुरुस्त रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के साथ नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘जहां बड़े काम होते हैं तो छोटे दुष्परिणाम भी होते हैं

नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अब अगर मैं कह रहा हूं कि सब काम हो चुका है, तो फिर मेरे आने की आवश्यकता क्या थी। आवश्यकता थी। जहां बड़े काम होते हैं, वहां उसके छोटे-छोटे दुष्परिणाम भी होते हैं। सड़क बनेगी तो बालू रखी होगी। बिल्डिंग बन रही होगी तो उसका मलबा पड़ा होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाकुम्भ के कामों में ढिलाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस बार क्षेत्रफल बढ़ा है। बिजली के पोल और लाइटें लग रही हैं। विपक्षी महाकुम्भ की तैयारी देखे बगैर बयान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।