राजभाषा को बढ़ाएं, डिस्प्ले बोर्ड भी हिन्दी में लगाएं
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को हुई। जीएम ने कहा कि...

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को हुई। जीएम ने कहा कि सरकारी कार्य राजभाषा में निष्पादित करना हमारा संवैधानिक, राष्ट्रीय एवं नैतिक दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सरकार की राजभाषा नीति और निर्देशों के अनुसार हिन्दी का प्रयोग बढ़ाएं और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। नई प्रणालियों और कंप्यूटर एप्लिकेशन में हिन्दी का प्रयोग किया जाए। नए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, साइनेज, सूचना बोर्ड आदि में हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सूचनाएं प्रदर्शित करें। संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने किया और उप मुख्य राजभाषा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।