प्रभु प्रेमी संघ शिविर में हुआ श्रीमंदिरम् का उद्घाटन
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में अन्नपूर्णा मार्ग पर 'प्रभु प्रेमी संघ कुम्भ शिविर' में पुत्रदा एकादशी के अवसर पर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि द्वारा 'श्री मन्दिरम्' का उद्घाटन किया गया। मंदिर में भगवान...
महाकुम्भ नगर। अन्नपूर्णा मार्ग सेक्टर 18 स्थित 'प्रभु प्रेमी संघ कुम्भ शिविर' में शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी के अवसर पर जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि के सानिध्य तथा कार्ष्णि पीठाधीश्वर स्वामी गुरुशरणानन्द ने 'श्री मन्दिरम्' का शुभारम्भ किया। शिविर के मध्य में सुशोभित गुजराती स्थापत्य कला पर आधारित मंदिर में भगवान शंकर, श्रीराम भक्त हनुमान, आदिशक्ति मां ललिता का विग्रह स्थापित किया गया है। श्री मन्दिरम् में स्थापित श्री सालासर बालाजी तथा श्री सिद्धिविनायक गणेश को नित्य सवामणी का भोग लगाया जाता है। उद्घाटन अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि, प्रमुख न्यासी, साधक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।