प्रयागराज एयरपोर्ट पर हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ
Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट पर हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों से हिंदी के संवर्धन के लिए कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर हिंदी पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय, प्रभारी (प्रोजेक्ट) जेपी सिंह तथा उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अमरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हिंदी भाषा के संवर्धन एवं प्रसार के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अमरेंद्र कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन का दायित्व श्याम कार्तिक सिंह ने निभाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




