Inauguration of Dattatreya Meditation Yoga Center at Siddhbaba Mauj Giri Ashram in Prayagraj मौजगिरि आश्रम में दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का उद्घाटन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInauguration of Dattatreya Meditation Yoga Center at Siddhbaba Mauj Giri Ashram in Prayagraj

मौजगिरि आश्रम में दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का उद्घाटन

Prayagraj News - प्रयागराज में सिद्धबाबा मौज गिरि आश्रम के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का उद्घाटन हुआ। यह केंद्र साधु-संतों और भक्तों को ध्यान-योग और पूजा-अर्चना में सुविधा प्रदान करेगा। जूना अखाड़ा के अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on
मौजगिरि आश्रम में दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का उद्घाटन

प्रयागराज। सिद्धबाबा मौज गिरि आश्रम रामघाट यमुना किनारे के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ हो गया। केंद्र का शुभारंभ दर्शनामी अखाड़ा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमहंत हरदेव गिरि ने किया। सिद्धबाबा मौज गिरि आश्रम रामघाट यमुना किनारे के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र बन जाने से साधु-संतों ही नहीं भक्तों को भी ध्यान-योग के साथ पूजा-अर्चना करने में आसानी रहेगी। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि जूना अखाड़ा का यही प्रयास है कि प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले साधु-संतों को ही नहीं भक्तों को भी अधिक से अधिक सुविधा मिलें। सिद्धबाबा मौज गिरि आश्रम रामघाट यमुना किनारे के नए भवन दत्तात्रेय ध्यान योग केंद में इस प्रकार का वातावरण होगा ध्यान-योग व पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ की जा सकेगी।इस दौरान जूना अखाड़े के संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि, सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि, श्रीदूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि, श्रीमहंत महेश पुरी, श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।