
दवा की दुकानों पर छापे के लिए टीम का हुआ गठन
संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में बाजार में बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचे जा रहे हैं। बेली अस्पताल के चिकित्सकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम गठित की है। DM ने बिना परामर्श के...
प्रयागराज। बाजार में बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेची जा रही है। बेली अस्पताल के चिकित्सकों ने इसके लिए जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम गठित कर दी है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बेली अस्पताल का निरीक्षण किया था। ओपीडी निरीक्षण के दौरान चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर बिना परामर्श के स्टेरॉयड दवाएं बेची जाती हैं, जिससे लोगो को चर्म सम्बंधित रोग होते है, जिस पर डीएम ने सम्बंधित ड्रग इंस्पेक्टर को बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करने व ऐसे मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिसके बाद गुरुवार सुबह टीम का गठन कर दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




