Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIllegal Sale of Steroids in Prayagraj DM Orders Investigation
दवा की दुकानों पर छापे के लिए टीम का हुआ गठन

दवा की दुकानों पर छापे के लिए टीम का हुआ गठन

संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में बाजार में बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचे जा रहे हैं। बेली अस्पताल के चिकित्सकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम गठित की है। DM ने बिना परामर्श के...

Thu, 21 Aug 2025 11:20 AMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। बाजार में बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेची जा रही है। बेली अस्पताल के चिकित्सकों ने इसके लिए जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम गठित कर दी है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बेली अस्पताल का निरीक्षण किया था। ओपीडी निरीक्षण के दौरान चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर बिना परामर्श के स्टेरॉयड दवाएं बेची जाती हैं, जिससे लोगो को चर्म सम्बंधित रोग होते है, जिस पर डीएम ने सम्बंधित ड्रग इंस्पेक्टर को बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करने व ऐसे मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने के निर्देश दिए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसके बाद गुरुवार सुबह टीम का गठन कर दिया गया।