Illegal Construction Demolished in Hanumanganj Political Controversy Arises जीटी रोड के बगल अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIllegal Construction Demolished in Hanumanganj Political Controversy Arises

जीटी रोड के बगल अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Prayagraj News - सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में पट्टीघीना उर्फ लालापुर के निकट अवैध निर्माण को फूलपुर तहसील प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर से ढहा दिया। बसपा नेता ने इसे राजनीतिक द्वेष करार दिया। विवादित भूमि पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on
जीटी रोड के बगल अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

सरायइनायत थाना क्षेत्र में हनुमानगंज के निकट पट्टीघीना उर्फ लालापुर में जीटी रोड के बगल हुए अवैध निर्माण को सोमवार को फूलपुर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। बसपा नेता ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष कहा है। पट्टीघीना उर्फ लालापुर में भूमि संख्या 413 रकबा 7 बीघा दो विस्वा राजस्व अभिलेखों में पीडब्ल्यूडी और नॉन जेडए के खाते में दर्ज है। भूमि के कुछ भाग पर फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र कुमार सिंह के परिजन वर्षों से काबिज रहे। 16 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी ने पुलिस प्रशासन के साथ जमीन खाली कराने का प्रयास किया था, किंतु अदालत से उसी दिन स्थगनादेश जारी होने पर कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। सोमवार एक बार फिर पीडब्ल्यूडीकर्मियों ने पुलिस प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। विवादित भूखंड पर बने ढाबे को गिरा दिया। प्रशासन का कहना है कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।