जीटी रोड के बगल अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Prayagraj News - सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में पट्टीघीना उर्फ लालापुर के निकट अवैध निर्माण को फूलपुर तहसील प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर से ढहा दिया। बसपा नेता ने इसे राजनीतिक द्वेष करार दिया। विवादित भूमि पर...

सरायइनायत थाना क्षेत्र में हनुमानगंज के निकट पट्टीघीना उर्फ लालापुर में जीटी रोड के बगल हुए अवैध निर्माण को सोमवार को फूलपुर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। बसपा नेता ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष कहा है। पट्टीघीना उर्फ लालापुर में भूमि संख्या 413 रकबा 7 बीघा दो विस्वा राजस्व अभिलेखों में पीडब्ल्यूडी और नॉन जेडए के खाते में दर्ज है। भूमि के कुछ भाग पर फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र कुमार सिंह के परिजन वर्षों से काबिज रहे। 16 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी ने पुलिस प्रशासन के साथ जमीन खाली कराने का प्रयास किया था, किंतु अदालत से उसी दिन स्थगनादेश जारी होने पर कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। सोमवार एक बार फिर पीडब्ल्यूडीकर्मियों ने पुलिस प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। विवादित भूखंड पर बने ढाबे को गिरा दिया। प्रशासन का कहना है कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।