प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 50 हजार से अधिक बकाया गृहकर जमा नहीं करने पर अब नगर निगम मकान मालिकों के नाम सार्वजनिक कर रहा है।
पहले चरण में नगर निगम ने जोन तीन (कटरा) के 50 हजार से अधिक के 60 बकायेदार भवनस्वामियों का नाम सार्वजनिक किया है। नाम सार्वजनिक करने के साथ मकान मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। इश्तेहार और नोटिस के बाद भी गृहकर जमा नहीं करने पर नगर निगम गृहकर वसूली के लिए कुर्की करेगा। इसमें गृहकर के बकाये के बराबर मकान मालिक की संपत्ति कुर्क की जाएगी। बकायेदारों के खिलाफ कुर्की इसी महीने शुरू हो सकती है।
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि गृहकर बकायेदारों पर दोहरा शिकंजा कसा जा रहा है। अभी तक आठ हजार बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का मतलब साफ है कि मकान मालिक गृहकर जमा करें या किसी भी समय कुर्की के लिए तैयार रहें। इसके बाद 25 हजार से 50 हजार के मध्य गृहकर बकायेदारों के खिलाफ भी नाम सार्वजनिक करने और नोटिस भेजने की योजना है।