दारागंज, पूरा पड़ाइन के सैकड़ों घरों में पानी का संकट
संगम किनारे दारागंज और पूरा पड़ाइन के सैकड़ों घरों में सोमवार सुबह पानी नहीं मिला। दर्जनों घरों में आपूर्ति तो हुई लेकिन प्रेशर कम...
प्रयागराज। संगम किनारे दारागंज और पूरा पड़ाइन के सैकड़ों घरों में सोमवार सुबह पानी नहीं मिला। दर्जनों घरों में आपूर्ति तो हुई लेकिन प्रेशर कम था। परेड स्थित नलकूप से आपूर्ति बाधित होने के कारण दो मोहल्ले के सैकड़ों घरों में पानी का संकट हुआ। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि नलकूप की बिजली सप्लाई ठप होने से सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकी। शिकायत पर जलकल के अवर अभियंता ने बिजली उपकेंद्र में फोन किया तब नलकूप की आपूर्ति चालू की गई। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पाया। पूर्व पार्षद के अनुसार प्रभावित घरों में शाम से पानी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।