Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजHundreds of families of Chowk Ganga Das got relief from buying water

चौक गंगादास के सैकड़ों परिवारों को पानी खरीदने से मिली निजात

पुराने शहर के चौक गंगा दास के सैकड़ों परिवारों को अब पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। महीनों पहले बंद हुआ मोहल्ले का नलकूप रविवार को चालू कर दिया गया। रीबोर...

चौक गंगादास के सैकड़ों परिवारों को पानी खरीदने से मिली निजात
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 02:15 PM
हमें फॉलो करें

पुराने शहर के चौक गंगा दास के सैकड़ों परिवारों को अब पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। महीनों पहले बंद हुआ मोहल्ले का नलकूप रविवार को चालू कर दिया गया। रीबोर के बाद महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार को नलकूप का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के बाद क्षेत्र की पार्षद सुनीता चोप़ड़ा ने बताया कि नलकूप से आपूर्ति रुकने के बाद मोहल्ले में पानी का जबर्दस्त संकट था। लोग पीने के अलावा अन्य काम के लिए भी पानी खरीद रहे थे। आसपास के नलकूप से पाइप इंटरलिंक होने के कारण लोगों को थोड़ा पानी मिल पा रहा था। अब विकराल समस्या से निजात मिली है। समारोह में महापौर ने कहा कि शहर में पानी का संकट दूर किया जा रहा है। नए नलकूप लगाए जा रहे हैं। पुराने नलकूपों को रीबोर किया जा रहा है। पार्षद के अनुसार, बहादुरगंज के पास शिवाजी पार्क स्थित नलकूप से भी क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इसी क्षेत्र के महिलाओं ने पिछले महीने पानी संकट से नाराज होकर प्रदर्शन किया था। लोकार्पण समारोह में दिनेश विश्वकर्मा, गौरी शंकर वर्मा, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्र, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें