ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजखागा में मुरी, पनकी धाम में रुकेगी हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस

खागा में मुरी, पनकी धाम में रुकेगी हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस

खागा रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ट्रेन नंबर 18101-18102 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस और 18309/18310 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस का ठहराव...

खागा में मुरी, पनकी धाम में रुकेगी हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 22 Sep 2023 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
खागा रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ट्रेन नंबर 18101-18102 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस और 18309/18310 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। नई समय सारिणी के अनुसार 18101 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस (25 सितंबर) व 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (24 सितंबर) खागा में सुबह 10.50-10.52 बजे ठहराव होगा। वापसी में 18102 जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस (24 सितंबर)व 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (25 सितंबर) अपराह्न 3.58-4.00 बजे रुकेगी। 18101/18309 टाटा नगर-संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस अब फतेहपुर में सुबह 11.10-11.12बजे की जगह 11.18-11.20 बजे रुकेगी। दूसरी ओर पनकी धाम में आयोजित होने वाले बुढ़वा मंगल मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन दिन तक हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव पनकी धाम में होगा। यह ठहराव अस्थायी होगा। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12307-12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व 18309/18310 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 25 से 27 सितंबर तक किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें