खागा में मुरी, पनकी धाम में रुकेगी हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस
खागा रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ट्रेन नंबर 18101-18102 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस और 18309/18310 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस का ठहराव...

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
खागा रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ट्रेन नंबर 18101-18102 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस और 18309/18310 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। नई समय सारिणी के अनुसार 18101 टाटा नगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस (25 सितंबर) व 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (24 सितंबर) खागा में सुबह 10.50-10.52 बजे ठहराव होगा। वापसी में 18102 जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस (24 सितंबर)व 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (25 सितंबर) अपराह्न 3.58-4.00 बजे रुकेगी। 18101/18309 टाटा नगर-संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस अब फतेहपुर में सुबह 11.10-11.12बजे की जगह 11.18-11.20 बजे रुकेगी। दूसरी ओर पनकी धाम में आयोजित होने वाले बुढ़वा मंगल मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन दिन तक हावड़ा-जोधपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव पनकी धाम में होगा। यह ठहराव अस्थायी होगा। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12307-12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व 18309/18310 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 25 से 27 सितंबर तक किया जाएगा।
