अस्पतालों में हीट वेव से निपटने के इंतजाम परखे
Prayagraj News - गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने कॉल्विन और डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए इमरजेंसी...

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अस्पतालों में हीट वेव से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राकेश शर्मा ने कॉल्विन और डफरिन अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉल्विन अस्पताल में हीट वेव के लिए आरक्षित 25 बेड के वार्ड को देखा और वहां मरीजों से बातचीत की। इस क्रम में इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, आईसीयू, रसोईघर, एनआरसी सेंटर, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। कॉल्विन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने अपर निदेशक को व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस क्रम में डफरिन अस्पताल में ओटी, इमरजेंसी, ओपीडी और एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ नूरस हसन नकवी ने अस्पताल में की गयी तैयारियों के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।