विशिष्ट योगदान के लिए 24 विभूतियां सम्मानित
Prayagraj News - अखिल भारतीय रामायण मेला समिति ने कटरा रामलीला कमेटी के राम वाटिका परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में 24 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके...

अखिल भारतीय रामायण मेला समिति की ओर से कटरा रामलीला कमेटी के राम वाटिका परिसर में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. जीसी त्रिपाठी, विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए 24 विभूतियों को सम्मानित किया। साथ ही निबंध, चित्रकला, क्विज और अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। लवकुश द्विवेदी को रामायण भूषण, पं. सुधाकर शर्मा को साहित्य गौरव, समाजशास्त्री डॉ. अवधेश कुमार झा को शिक्षा गौरव और कवि राम कैलाश पाल प्रयागी को अवधी काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. विकास श्रीवास्तव, राघवेन्द्र, कैप्टन सीपी सिंह, डॉ. वशिष्ट नारायण शुक्ल, न्यायमूर्ति डीपीएन सिंह, सौरभ श्री, डॉ. पूर्णिमा मालवीय, पत्रकार वीरेन्द्र पाठक, डॉ. बीके कश्यप, उमेश श्रीवास्तव,डॉ. अनंत कुमार गुप्ता, राकेश तिवारी को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप अतिथियों ने शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर दुर्गेश दुबे, सतीश गुप्त, शैलेंद्र मिश्रा,राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी, अखिलेश त्रिपाठी, कमलेश दुबे, दिलीप पांडे, चंदन भट्ट, सुभाष चंद्र वैश्य, अभिषेक द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।