Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHolii Special Train Service from Subedar Ganj to Charlapalli
सूबेदारगंज-सिकंदराबाद का चर्लपल्ली तक ही होगा संचालन
Prayagraj News - सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के लिए चल रही होली स्पेशल ट्रेन का संचालन चर्लपल्ली तक होगा। ट्रेन नंबर 04121 हर शुक्रवार रात आठ बजे चलेगी, और ट्रेन नंबर 04122 शनिवार शाम साढ़े चार बजे चलेगी। इस ट्रेन में 22...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 March 2025 07:07 PM

सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के लिए चल रही होली स्पेशल ट्रेन का संचालन चर्लपल्ली तक होगा। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04121 का संचालन प्रत्येक शुक्रवार की रात आठ बजे होगा, जबकि चर्लपल्ली से ट्रेन नंबर 04122 प्रत्येक शनिवार शाम साढ़े चार बजे चलेगी। 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 11, एसी थ्री के दो, सामान्य श्रेणी के सात एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।